JHARKHAND NEWS : कुंभ से स्नान कर लौट रही एक कार हजारीबाग के चरही में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई है जबकि कुल 5 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोयला लोडेड ट्रक से हो गई थी टक्कर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आज सुबह एक कोयला लोडेड ट्रक से कार की टक्कर हो गई थी. घटना में कार के भी परखच्चे उड़ गए. कार पर सवार सभी लोग रांची के बेड़ो के रहने वाले हैं.
एक ही परिवार के थे सभी मृतक
मृतकों में सोनी देवी, अंश देवी और संजू देवी शामिल हैं. घायलों की बात करें तो रंजू देवी, पुनीता देवी, असिता देवी, उमा देवी और ज्योति देवी शामिल हैं. सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं. सभी लोग महाकुंभ के लिए निकले थे. स्नान कर लौटने के दौरान चरही घाटी के पास हादसा हो गया.
8 फरवरी को निकले थे कुंभ के लिए
अंश देवी गुमला की रहने वाली थी. संजू देवी और सोनी देवी रांची आदिवासी चौक आईटीआई की रहने वाली थी. घायलों में रंजू देवी और उमा देवी मां-बेटी हैं. दोनों आईटीआई चौक के पास की रहने वाली हैं. पुनीता देवी बुंडू की, असिता देवी मांडर की और ज्योति देवी रांची की रहने वाली हैं. 8 फरवरी की सुबह कुंभ के लिए निकले थे. 9 फरनरी को स्नान किया. इसके बाद रात को ही रांची के लिए निकल गए थे.