आदित्यपुर : थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 जुलमताड़ में शुक्रवार तड़के सुबह 3.30 बजे घर के बाहर खड़े एक कार में असामाजिक तत्वों की ओर से आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. घटना से लोगों में काफी आक्रोश है. वार्ड संख्या दो जुलमताड़ निवासी विकास गोराई की इंडिका कार को असामाजिक तत्वों ने आग दी.
ब्लास्ट से मिली घर के लोगों को जानकारी
कार की टायर में आग लगने से ब्लास्ट कर गया. घर के लोग जब बाहर निकले तब देखा कि कार जल रही है. फौरन पानी डालकर आग पर काबू पाया गया. पीड़ित विकास गोराई ने बताया कि सुबह तड़के आग लगने और टायर ब्लास्ट करने के जोरदार आवाज होने पर उनकी मां बाहर निकली तो देखा कि कुछ युवक अंधेरे में भाग रहा है. उन्हें पहचान नहीं सके.
एक दिन पहले भी घटी थी इसी तरह की घटना
गुरुवार को भी तड़के सुबह जमालपुर छठ तालाब के पास एक कार में पूरी तरह आग लग गई थी. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका था. लगातार घटित हुई घटना से कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर लोगों के घर के बाहर खड़ी कारों को निशाना बना रहे हैं.
पूर्व वार्ड पार्षद ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
इधर लगातार हो रहे कार में आगजनी की घटना को लेकर वार्ड संख्या 2 के पूर्व पार्षद अभिजीत महतो ने पुलिस-प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.