जमशेदपुर : उलीडीह के खड़िया बस्ती में पुरानी रंजिश को लेकर ननकू लाल (27) की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. घटना की जानकारी शनिवार की सुबह परिवार के लोगों को मिली. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की जांच शुरू की है. मामले में 2-3 लोगों का नाम सामने आया है. उसके हिसाब से ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पड़ोस के लोगों से ही था विवाद
घटना के बारे में ननकू का बड़ा भाई राकेश कुमार का कहना है कि उसका पड़ोस का ही लल्ला, लापत, सिरी व अन्य के साथ विवाद चल रहा था. छह माह पहले ही उसके साथ मारपीट की गई थी. घटना के बाद मामला थाने तक भी पहुंचा था. आरोपियों ने घर पर भी पिछले दिनों पथराव किया था, लेकिन पुलिस की ओर से किसी तरह की पहल नहीं की गई थी. अंततः उसकी हत्या कर दी गई.
खेत में पड़ा हुआ था शव
शनिवार की सुबह ननकू का शव खेत में पड़ा हुआ था. वह कारपेंटर का काम करता था. ननकू शुक्रवार की शाम 6 बजे अपने घर से निकला हुआ था. इसके बाद वह घर पर नहीं लौटा. सुबह पड़ोसियों ने बताया कि ननकू का शव खेती में पड़ा हुआ है. इसके बाद उसकी पहचान की गई. अब पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है.