जमशेदपुर : मानगो के जवाहरनगर रोड नम्बर-14 में कॉन्वाई चालक मो. शकील के घर पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने अपराधकर्मी टोनी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से दो पिस्तौल, एक राइफल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
यह है मामला
जमशेदपुर के सीनियर एसपी प्रभात कुमार ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुये बताया कि मंगलवार की रात अपराधियों ने कॉन्वाई चालक मो. शकील के घर पर फायरिंग की थी. पुलिस अनुसंधान के दौरान पुलिस ने अपराधकर्मी टोनी सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वह मानगो के लाल बिल्डिंग का रहने वाला है. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी टोनी सिंह की निशानदेही पर दो पिस्तौल, एक राइफल, 3 जिंदा कारतूस और पांच खोखा बरामद कर लिया है.
तीन घंटे के भीतर मिली सफलता
एसएसपी ने बताया कि घटना के महज तीन घंटों के अंदर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी में सफलता पायी है. एसएसपी ने बताया कि टोनी सिंह अपने एक साथी के घर जाया करता है. जहां साथी की बहन ने उसे बताया कि मो. शकील के घर का कोई लड़का छेड़खानी करता है. इस बात से आक्रोशित टोनी सिंह ने शकील के आवास पर गोलियां चलायी थी.