जमशेदपुर।
मानगो थाना क्षेत्र के पारसनगर रोड में रहने वाले शुभम कुमार को गोली मारने के मामले में मानगो थाने में अज्ञात दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मामले में जान मारने की नीयत से गोली चलाकर जख्मी करने का आरोप लगाया गया है. घटना 27 दिसंबर की रात 11 बजे घटी थी और आरोपी बाइक पर सवार होकर आये थे. दरवाजा खट-खटाया था. इसके बाद दरवाजा खुलते ही तीन गोलियां चलायी थी. इसमें से एक गोली शुभम के पैर पर लगी थी.पुलिसिया जांच में जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार पूरा मामला शुभम के पिता बाला प्रसाद से जुड़ा हुआ है. पुलिस घटना के बाद से ही मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. इधर बाला प्रसाद भी मामले का खुलासा नहीं कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि लेन-देन के विवाद को लेकर ही घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस का कहना है कि आस-पड़ोस में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण भी पुलिस को मामले का खुलासा करने में समय लग रहा है. मालूम हो क़ि घटना में शुभम के पैर पर गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के बाद दूसरे दिन ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी थी. अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है.