जमशेदपुर : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जारी दिशा-निर्देश को लेकर जिले के मुसाबनी बस स्टेंड में पुलिस बल की ओर से जाँच अभियान चलाया गया। जाँच अभियान थाना प्रभारी संजीव कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस बल ने वाहनों की जाँच की। इसमे आने-जाने वाले वाहनों को रोककर इ पास मांगी गई। इ पास दिखाने पर जाच दल ने वाहनों को छोड़ दिया गया। बिना इ पास के घुमने वाले वाहनों के चालक को रोका गया एवं उसके उसपर क़ानूनी करवाई भी की गई। इस मौके पर कई लोग बिना इ पास के गाड़ी में घुम रहे थे। वेसे लोगो को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने १० लोगो पर मामला भी दर्ज किया है।