Home » बिहार में जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी, 63 प्रतिशत है ओबीसी
बिहार में जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी, 63 प्रतिशत है ओबीसी
पिछड़ा वर्ग 27.12 प्रतिशत, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग 36.01 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 19.65 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति 1.68 प्रतिशत और अनारक्षित यानी सवर्ण 15.52 प्रतिशत है. यादव की 14 प्रतिशत, राजपूत की 3.45 प्रतिशत, भूमिहार की 2.86 प्रतिशत, ब्राह्ण की 3.65 प्रतिशत, नौनिया की 1.9 प्रतिशत है.
BIHAR NEWS : बिहार में जातिगत जनगणना के आंकड़े नीतीश सरकार की ओर से जारी कर दिए गए हैं. इस आंकड़े के अनुसार बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 है. इसमें सबसे ज्यादा आबादी ओबीसी की सामने आयी है. 63 प्रतिशत आबादी ओबीसी की है. बिहार में ओबीसी पिछड़ा वर्ग की आबादी 27 प्रतिशत है.
बिहार में जातिगत जनगणना की बात करें तो हिन्दू के बाद इस्लाम की सबसे बड़ी दूसरी आबादी है. इसकी आबादी 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार 925 है. सिख की आबादी 14753 है. बौद्ध की 111221 है.