JHARKHAND NEWS : धनबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर सीबीआई की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर एक पोस्टमास्टर को घूस लेते हुए रंगेहाथ सीबीआई की ओर से गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी का मामला पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल आरोपी से सीबीआई अभी पूछताछ जारी रखे हुए है.
नाम है प्रभात रंजन
धनबाद के बीसीसीएल टाउनशिप कोयला नगर पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर का नाम प्रभात रंजन है. सीबीआई की टीम ने आज ही सुबह प्रभात रंजन को गिरफ्तार किया है.
जांच में ये खुलासा
सीबीआई की ओर से जांच के दौरान यह पता लगाया गया है कि प्रभात रंजन ट्रांसफर-पोस्टिंग के खेल का बड़ा खिलाड़ी है. बताया जा रहा है कि उसकी पहुंच उपर तक है. अभी मामले की जांच ही चल रही है.