रांची : झारखंड के सीएम के करीबी और झामुमो के केंद्रीय सचिव साहिबगंज के रहनेवाले पंकज मिश्रा के आवास समेत कुल 8 ठिकानों पर सीबीआई की ओर से गुरुवार को छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के बाद से पूरे साहिबगंज में हड़कंप का माहौल है.
पंकज मिश्रा की बात करें तो वे फिलहाल जेल में बंद हैं. जुलाई 2022 में ही उन्हें 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन घोटाले के मामले में ईडी की गवाह रहे विजय हांसदा के मुकरने के बाद गिरफ्तारी की गई थी.
कहां-कहां चल रही है छापेमारी
पंकज मिश्रा के अलावा छोटू यादव, दाहू यादव समेत 8 ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. इस केस को रांची एचसी ने सीबीआई को सौंपा था. इसके बाद ही पहली छापेमारी की जा रही है.