रांची : कोयले के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ शनिवार को सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर छापामारी की। झारखंड, बिहार और बंगाल में 40 ठिकानों पर एक साथ सीबीआई की टीम द्कवारा छापामारी किये जाने से हडकंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई फिलहाल इसीएल के महाप्रबंधक अमित कुमार धर, जयेश चंद्र राय, इसीएल आसनसोल एरिया के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी तनमय दास, एरिया सिक्योरिटी इंस्पेक्टर धनंजय राय, कजोरा एरिया के सिक्योरिटी इंचार्ज देवाशीष मुखर्जी और अनूप माजी ऊर्फ लाला के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। लगातार कागजातों को खंगाला जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी अनूप माजी उर्फ लाला को कोयले के अवैध कारोबार के नेटवर्क का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। इधर, सीबीआई की अलग अलग टीमों ने दुर्गापुर, आसनसोल, रानीगंज और दक्षिण 24 परगना जिले के विष्णुपुर सहित उसके अन्य ठिकानों पर दबिश दी। छापामारी किन जगहों पर हो रही है, इसके बारे में फिलहाल विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है।