Raipur : सीबीआई ने छत्तीसगढ़ में 17 जगहों पर छापेमारी की है. इन जगहों में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का आवास भी शामिल है. बताया जाता है कि सीबीआई की टीम रायपुर और भिलाई में जांच करने पहुंची है. महादेव बेटिंग एप को लेकर की गई इस छापेमारी के दौरान कुछ पुलिस अधिकारियों के आवास पर भी जांच की गई है. सीबीआई की टीम उन पुलिस अधिकारियों के आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी, जिनपर उन्हें इस मामले में शामिल होने की आशंका है.
मालूम हो कि इसी महीने 10 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित शराब घोटाले के मामले में बघेल के आवास पर छापेमारी की थी. इस दौरान 33 लाख रुपये बरामद किए गए थे. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इससे पहले आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार उन्हें पंजाब चुनाव से दूर रखने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. कांग्रेस ने बघेल को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी नियुक्त किया है. बहरहाल, इस बार सीबीआई की छापेमारी से राजनीतिक हलचल तेज होती दिख रही है.