DELHI NEWS : टिकटॉक स्टार सोनारी फोगाट की 23 अगस्त 2022 को हुई हत्या के बाद मंगलवार को सीबीआई की टीम ने उसके लॉकर को खुलवाकर सभी सामान को कोर्ट लेकर पहुंची है. इसकी जानकारी न तो वादी सोनाली के भाई को दी गई थी और न ही उसकी बहन को. लॉकर खुलवाने से भाई सीबीआई से बेहद नाराज है. उसने कहा कि वह तो बराबर संपर्क में था.
इसे भी पढ़ें : फर्जी थानेदार बन पुलिस महकमा को बनाया मूर्ख
लॉकर के सामान से खुल सकता है राज?
सीबीआई को लग रहा है कि लॉकर के सामान से ही सोनाली फोगाट हत्याकांड का राज खुल सकता है. इस बात की चर्चा भी है.
