CBSE SCHOOL : बाई लॉज पर खरा नहीं उतरने के कारण सीबीएसई की ओर से सोमवार को झारखंड के 10 और बिहार की 26 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. बोर्ड की ओर से स्कूलों की सूची भी जारी कर दी गई है. ऐसे स्कूल के अभिभावक और छात्रों को भी सर्तक कर दिया गया है.
जिस स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है उन स्कूलों में पढ़ाई करनेवाले छात्रों को आखिरी बार मौका दिया गया है. वे इस साल परीक्षा दे सकते हैं.
मानदंडों को फॉलो नहीं करने पर गिरी है गाज
कुल मिलाकर झारखंड के 10 और बिहार की 26 सीबीएसई स्कूलों का मान्यता इस कारण से रद्द कर दिया गया है क्योंकि वे मानदंडों को फॉलो नहीं कर रहे थे. जो सुविधाएं छात्रों को मिलनी चाहिए थी वे नहीं दे रहे थे. इसकी शिकायतें पहले से ही मिल रही थी. जांच के बाद ही इस तरह की कार्रवाई बोर्ड की ओर से की गई है.