जमशेदपुर : कोरोनाकाल में बेवजह शहर की सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत कई युवाओं को बगैर हेलमेट और बगैर मास्क के पकड़ा गया। पूछताछ करने पर पता चला कि वह बेवजह घूम रहे थे। इसके बाद उनसे जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई कि आगे से अगर इस तरह की हरकत की तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और दंडात्मक कार्रवाई करने का काम किया जाएगा ।
अभियान से अफरा-तफरी का माहौल
मानगो चेपा पुल के पास चलाए जा रहे विशेष अभियान से बाइक चालकों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। खासकर ऐसे लोगों को ज्यादा परेशानी है जो बगैर हेलमेट और मास्क के घर से निकले थे।