जमशेदपुर : जिले के टीएमएच और एमजीएम मेडिकल कॉलेज में शनिवार को कोविड-19 का वेक्सीनेशन किया जाएगा। वेक्सीनेशन का काम सुचारू रूप से चल सके इसके लिए जिले के डीसी सूरज कुमार ने शुक्रवार को दोनों केंद्रों में तैयारियों का जायजा लिया। दोनों केंद्रों में उन्होंने पूरी तैयारियों को देखा। इस बीच जहां कमी लगी वहां पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि वेक्सीनेशन के लिए दोनों केंद्र पूरी तरह से तैयार है। जिले में कोरोना वेक्सीन का 807 वायल मुहैया कराया गया है। एक वायल खुलने के बाद चार घंटे के भीतर ही सभी को डोज देने का काम करना है। वेक्सीनेशन का लाभ पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाएगा। इसके लिए 8000 स्वास्थ्यकर्मियों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है।
पहले दिन 200 स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जाएगा वेक्सीन
एमजीएम मेडिकल कॉलेज और टीएमएच में पहले दिन 200 स्वास्थ्यकर्मियों को वेक्सीन लगाने का काम किया जाएगा। हो सकता है आगे चलकर बाकी के छह केंद्रों में भी वेक्सीन देने का काम शुरू हो सकता है।
बाकी के छह सेंटरों में वेक्सीनेशन के लिए तिथि तय नहीं
छह सेंटरों में से खासमहल सदर अस्पताल, बहरागोड़ा सीएचसी, घाटशिला सीएचसी, पोटका सीएचसी, बिरसानगर शहरी सीएचसी और पटमदा सीएचसी को भी जिला प्रशासन की ओर से तैयार किया गया है। सभी जगहों पर दो-दो बार ड्राई रन भी कराया गया था। सिविल सर्जन डॉ. आरएन झा ने बताया कि इन छह सेंटरों पर कब से वेक्सीनेशन का काम किया जाएगा, लेकिन इसकी तिथि अभी तक तय नहीं की गई है।
इन्होंने लिया सेंटरों का जायजा
वेक्सीनेशन केंद्र का डीसी सूरज कुमार सिविल सर्जन डॉ. आरएन झा, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. शाहिर पाल समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। साकची जेल चौक के पास यक्ष्मा कार्यालय को ही कोल्ड चेन बनाकर रखा गया है।