सरायकेला-खरसावां : जिला के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह प्लस 2 उच्च विद्यालय एवं तिरूलडीह मध्य विद्यालय को मैट्रिक और नवोदय का सेंटर बनाए जाने से क्षेत्र के लोगों मे खुशीयाली है । इसकी मांग लोगों ने पूर्व में कई बार की थी। दो महिने पूर्व झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा बीडीओ एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को प्रखंड क्षेत्र मे ही मैट्रिक सेंटर देने का मांग की थी । झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि विधायक सविता महतो के प्रयास से उच्च विद्यालय सिरूम, शहीद निर्मल महतो उच्च विद्यालय कुकड़ू, उत्क्रमित उच्च विद्यालय ईचाडीह एवं उच्च विद्यालय तिरूलडीह का मैट्रिक का सेंटर अपने प्रखंड के दोनों विद्यालय में दिया गया । उन्होंने कहा की स्थानीय बच्चों के लिए यह बहुत ही अच्छी पहल है । घर से ही बच्चे परीक्षा दे सकेंगे ।