पूर्वी सिंहभूम :जोहर ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के बेनर तले सैकड़ों ग्रामीणों ने पोटका चौक से रैली निकाल प्रखंड कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाएं धरातल तक पहुंचाने की मांग की. समिति के अध्यक्ष महीन सरदार, तपन दास एवं अन्य समर्थकों के द्वारा पोटका बीडीओ को केंद्र के मोदी सरकार और झारखंड सरकार के नाम मांगपत्र सौपा गया.
मांगपत्र के माध्यम से समिति ने मांग की की केंद्र हो या राज्य सरकार की सभी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच पा रही है. सभी जरूरतमंदों तक इसका लाभ पहुंचे. इसको लेकर समिति लगातार आंदोलन करती रही है. अध्यक्ष महीन सरदार ने कहा कि 50% योजनाओं का लाभ लाभुकों तक ही पहुंच पाती है. बाकी रास्ते से ही गायब हो जाता है. जरूरतमंदों तक उनकी योजनाएं कैसे पहुंचे. समिति इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है.
रसुनचोपा के पास सड़क जर्जर
झारखंड-ओडिशा को जोड़ने वाली सड़क रसुनचोपा के आसपास 5 से 7 किलोमीटर तक जर्जर है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतनी दूरी तय करने में लोगों को आधा घंटा से 40 मिनट तक का समय लगता है.
तपन दास ने क्या कहा
तपन दास ने कहा कि जरूरतमंदों तक योजनाएं पहुंचे इसको लेकर लगातार आंदोलन करते रहे हैं. आगे भी करते रहेंगे. पोटका के बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक मांग पत्र सौंपते हुए अभिलंब जरूरतमंदों तक योजनाएं पहुंचने की मांग की गई.
प्रदर्शन में ये थे शामिल
इस दौरान अध्यक्ष महीन सरदार, महासचिव श्रीकांत सरदार, सचिव मीना वागती, कोषाध्यक्ष श्यामल कृष्ण सरदार, पूर्व मुखिया अनीता सरदार, लकीकांत हांसदा, बृहस्पति सरदार, लखन माझी, देव सिंह सरदार आदि शामिल थे.