रांची : एसीबी की कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार जारी है. ऐसे में रांची की एसीबी की टीम ने 2 जनवरी को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर अंचल के सीओ मुंशी राम को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद सीओ मुंशी राम को एसीबी की टीम अपने साथ कार्यालय ले गई. फिलहाल यहां उनसे एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है.
जमीन का काम लिए मांगा था घूस
एसीबी को सूचना मिली थी कि सीओ मुंशी राम वादी से जमीन के काम को लेकर घूस की मांग की थी. लेकिन वादी घूस देने को तैयार नहीं थे. ऐसे में इस मामले की शिकायत एसीबी से की गई थी. इसके बाद एसीबी ने इस मामले का सत्यापन कराया. इसमें घूस मांगे की बात सच पाई गई. इस बीच गुरुवार को एसीबी ने सीओ मुंशी राम को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.