जमशेदपुर।
कोल्हान के सिखों सिरमौर संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर रविवार
की सुबह नाम वापसी का समय था.
तय समय पर सुबह 10 बजे उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू सीजीपीसी दफ्तर पहुंचे.
उन्होंने चुनाव समिति को एक पत्र दिया, जिसमें दो अन्य उम्मीदवार महेंद्र सिंह और हरमिंदर सिंह मिंदी का हस्ताक्ष था.
आवेदन में लिखा था कि नाम वापसी की तिथि को तीन के लिए बढ़ाया जाये.
तभी वहां विपक्ष के मजबूत दावेदार सरदार भगवान सिंह भी आ गये.
उन्होंने भी अन्य साथी उम्मीदवारों के आवेदन को अपनी सहमति प्रदान कर दी, जिसके बाद तय हआ कि बुधवार की
दोपहर एक से दो बजे के बीच नाम वापस लिया जा सकता है.
इसके साथ ही सीजीपीसी का चुनाव रोचक होता दिखाई दे रहे है.
पल-पल बदल रहे चुनावी समीकरण के बीच तीन दिन बाद क्या समीकरण बनेंगे यह तो वक्त ही बतायेगा.
बहरहाल, नाम वापसी का समय बढ़ने से आपसी सर्वसम्मति होने को भी बल मिला है.
विवादों के बीच सूर्खियों में बनी रहने वाली सीजीपीसी में अगर इस बार सर्वसम्मति बन जाती है तो यह अपने आप में एक
इतिहास होगा और समाज में भी अच्छा संदेश जायेगा, जिससे पंथ की एकता मजबूत होगी.
लेकिन इसके लिए भगवान सिंह को भी दरियादिली दिखाने की पहल करनी होगी.
चुनाव संचालन समिति के नरेंद्रपाल सिंह भाटिया, गुरदयाल सिंह, अमरजीत सिंह, दलजीत सिंह दल्ली, तारा सिंह गिल भी
इस दौरान मौजूद थे. नरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि अगर उम्मीदवारों में सर्वसम्मति बन जाती है तो उससे बड़ी और अच्छी
बात हो नहीं सकती. अगर नहीं हुआ तो उसी दिन वोटरलिस्ट जारी करते हुए चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी जायेगी.