चरणजीत सिंह, जमशेदपुर।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के लिए होने वाले चुनाव की रविवार को वोटरलिस्ट जारी होने के साथ ही एक बार फिर
चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है.
सीजीपीसी चुनाव समिति ने कोल्हान के 33 गुरुद्वारों के साथ-साथ सीजीपीसी की अनुषंगी इकाई सेंट्रल सिख नौजवान सभा, स्त्री सत्संग
सभा और धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल के वोटलिस्ट की सूची जारी की है.
दो सभा व अकाली दल के दो दो प्रतिनिधि सीजीपीसी चुनाव में वोट करेंगे, जबकि कोल्हान के 33 गुरुद्वारों से भी अलग अलग मतदाता
अपने मत का प्रयोग करेंगे.
इनमें शहर के 13 गुरुद्वारे ऐसे हैं जिनके 10-10 वोटर हैं, जबकि सबसे कम परसुडीह गुरुद्वारा के केवल एक ही वोटर हैं.
ऐसे में 10 गुरुद्वारों का उम्मीदवार समर्थन जुटाने में जी जान से मेहनत कर रहे हैं.
दूसरी ओर वोटर लिस्ट जारी होने के साथ ही प्रबल दावेदार माने जाने वाले सरदार भगवान सिंह ने वोटर लिस्ट पर आपत्ति खड़ी कर दी है.
पांच मेंबरी कमेटी संविधान को देखकर पिछले चुनाव को देखते हुए चुनाव करवाएः भगवान सिंह
पांच मेंबरी कमेटी से चुनाव लिस्ट प्राप्त की, जिसमें बहुत त्रुटियां हैं. जो कमेटियां भंग है उनका भी वोटर लिस्ट में नाम जोड़ा गया है, जो गलत है. पिछले चुनाव में भी और उससे पहले के चुनावों में भी जो कमेटियों के चुनाव नहीं हुए होते थे. उन्हें सीजीपीसी की चुनाव प्रक्रिया से बाहर रखा जाता रहा है. इस बार भी उन्हें बाहर रहना होगा और जो कमेटियों का चंदा जमा नहीं लिया गया है, उसका सविधान को देखते हुए चंदा जमा करना चाहिए.
ःःएक नजर में जानें किस गुरुद्गुवारे में कितने मतदाताःः
साकची-10
पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी– 10
आजाद बस्ती जेम्को– 7
टिनप्लेट-10
मानगो– 10
जुगसलाई स्टेशन रोड-10
जुगसलाई गौरीशंकर रोड– 8
बिरसानगर-10
टेल्को-10
सोनारी-10
बारीडीह-10
बिष्टुपुर-10
प्रकाशनगर-3
सरजामदा-3
बागबेड़ा-3
गम्हरिया-7
टुइलाडुंगरी-10
नामदाबस्ती-10
कदमा-7
कीताडीह-6
इंद्रानगर तार कंपनी-3
किरीबुरु-3
सुंदरनगर-3
मनीफिट-3
गोलपहाड़ी-3
बर्मामाइंस-7
सीतारामडेरा-10
परसुडीह-1
मुसाबनी-3
होमपाइप-3
संत कुटिया-3
घाटशिला-3
राम दास भट्टा-3
सेंट्रल सिख सत्संग सभा-2
सेंट्रल सिख नौजवान सभा– 2
अकाली दल-2