जमशेदपुर।
सीजीपीसी प्रधान पद के चुनाव को लेकर हर दिन नए-नए समीकरण बनते उभरते दिख रहे हैं. बुधवार को प्रधान पद के उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू ने दूसरे उम्मीदवार हरमिन्दर सिंह मिंदी को उनके रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर अपना समर्थन दे दिया. मंटू ने कहा की वे चुनाव में नहीं हैं. उनकी पूरी टीम मिंदी के साथ रहेगी. वहीं मिंदी ने कहा की अब मानगो के प्रधान सह उम्मीदवार भगवान सिंह भी बड़ा दिल दिखाएं और मुझे समर्थन करें. क्योंकि वे भी उन्हें अपना समर्थन कर चुके हैं. मिंदी ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भगवान सिंह उन्हें समर्थन देते हैं तो अन्य एक उम्मीदवार महेंद्र सिंह भी समाज हित में उनका ही साथ देंगे. इस दौरान टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान तरसेम सिंह सेमे ने भी मिंदी को समर्थन दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिफ्यूजी कॉलोनी के सचिव सुरेन्द्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, चेयरमैन गुरचरण सिंह, कैशियर शरनपाल सिंह राजू, मंटू समर्थक अजीत सिंह गंभीर, ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत के प्रधान सतनाम सिंह गंभीर, तरनप्रीत सिंह बन्नी आदि मौजूद थे.
दूसरी ओर, सीजीपीसी चुनाव संचालन समिति के नरेंद्रपाल सिंह भाटिया, गुरदयाल सिंह, दलजीत सिंह दल्ली, अमरजीत सिंह, तारा सिंह गिल ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत फिर चारों उम्मीदवारों को एक मंच पर लाने का मौका दिया है, जिसके तहत गुरुवार शाम चार बजे सीजीपीसी के दफ्तर में बैठक होगी. कुर्सी की लड़ाई को लेकर समाज में हो रही खींचतान से समाज की हो रही किरकिरी के बीच समझौता पर बल देने की जरुरत है. अगर, ऐसा होता है तो सीजीपीसी के इतिहास में चारों उम्मीदवारों का नाम अदब से लिया जायेगा. अब सुलझे हुए उम्मीदवार भगवान सिंह नेक दिल दिखाते हैं उनपर सभी की नजर होगी.