जमशेदपुर।
कोल्हान के सिखों की सिरमौर संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान पद के लिए होने वाले चुनाव में
खड़े चारों उम्मीदवार शनिवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी में पास हो गये हैं.
सीजीपीसी चुनाव संचालन समिति ने सभी मेंबरों को पास कर दिया है.
जैसा कि चर्चा हो रही थी पांच गुरुद्वारा से ज्यादा का समर्थन दिखाने वाले उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो सकता है. वहीं, जिस गुरुद्वारा का मेंबरशिप चंदा नहीं जमा हुआ है. उसका समर्थन लाने वाले उम्मीदवार का भी नामांकन रद्द कर दिया जा सकता है. वैसा कुछ भी नहीं हुआ. चुनाव संचालन समिति ने किसी तरह को विवाद बड़ाने का काम ही नहीं किया और चारों उम्मीदवारों को पास कर दिया है. वैसे भी संविधान में यह लिखा नहीं है कि पांच से ज्यादा गुरुद्वारों का हस्ताक्षर करने वाले का नामांकन रद्द किया जा सकता है. बहरहाल, पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सुबह 10.30 बजे चुनाव संचालन समिति के समदस्य साकची स्थित सीजीपीसी दफ्तर में नामांकन पत्रों की जांच करने बैठे. इस दौरान चारों उम्मीदवार क्रमशः पक्ष खेमे के नामदाबस्ती गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्र सिंह बोझा, साकची गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान सरदार भगवान सिंह और रिफ्यूजी कॉलोनी के प्रधान हरमिंदर सिंह मिंदी भी मौजूद थे. अब रविवार सुबह 10 से 11 बजे तक नाम वापस लेने की तारीख है. उसके बाद चुनाव समिति वोटरलिस्ट फाइनल कर संभवतः सोमवार तक चुनाव की तारीख की घोषणा कर देगी. इस दौरान चुनाव संचालन समिति के नरेंद्रपाल सिंह भाटिया, गुरदयाल सिंह, अमरजीत सिंह, दलजीत सिंह दल्ली और तारा सिंह गिल मौजूद थे.