जमशेदपुर।
कोल्हान के सिखों की सर्वोच्च धार्मिक जनरल बॉर्डी सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान पद के होने वाले चुनाव की प्रक्रिया जारी है.
वहीं, चुनाव पर सिख समाज की नजरें टिकी हुई हैं.
चुनाव को लेकर उत्पन्न विवाद को लेकर पिछले दिनों तख्त श्री पटना साहिब के पांच सिंह साहिबान की ओर से पांच
सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था, जिसे पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे के चुनाव न करा पाने की शर्त पर चुनाव कराने का निर्देश दिया गया था.
इसी बीच ही 4 नवंबर को कदमा की एक महिला ने मुखे पर दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप लगा दिया था,
जिसके बाद जमशेदपुर की सिख राजनीति में खलबली मच गई और प्रधान मुखे फरार हो गए.
ऐसी स्थिति में पांच सदस्यीय कमेटी ने चुनाव की प्रक्रिया शुरु की.
पिछले दिनों नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया सुचारू संपन्न होने के बाद सोमवार को कमेटी के सदस्यों ने निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर आपसी विचार विमर्श किया.
सारी बातों पर विचार करने के बाद कमेटी ने मंगलवार शाम चार बजे सभी चार उम्मीदवारों की आवश्यक बैठक बुलाई है.
बताया जाता है कि इस बैठक में सभी उम्मीदवारों को आपस में विचार विमर्श कर आपसी समझौता कर सर्वसम्मति से प्रधान चुने जाने का अवसर दिया जाएगा, तांकि समाज में अच्छ संदेश जाए.
अगर ऐसा नहीं होता है तो पांच सदस्यीय कमेटी चारों उम्मीदवारों से विचार कर चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी और वोटरलिस्ट एवं चुनाव की तारीख की घोषणा की जाएगी.
पांच सदस्यीय कमेटी के प्रतिनिधियों क्रमशः नरेंद्रपाल सिंह भाटिया, अमरजीत सिंह, दलजीत सिंह दल्ली, गुरदयाल सिंह
व तारा सिंह गिल ने उम्मीदवारों से अपील की है कि बैठक में वे अपने समर्थकों को ना लाएं.
मालूम हो कि 26 नवंबर को साकची के पूर्व प्रधान सह गुरु नानक सेवा दल के प्रधान सह सीजीपीसी के वरीय उपाध्यक्ष
हरविंदर सिंह मंटू, मानगो के प्रधान भगवान सिंह, नामदाबस्ती के प्रधान सह सीजीपीसी के कार्यकारी प्रधान रह चुके
सरदार महेंद्र सिंह बोझा और रिफ्यूजी कॉलोनी के प्रधान हरमिंदर सिंह मिंदी ने नामांकन किया है.