जमशेदपुर।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान पद के उम्मीदवार महेंद्र सिंह बोझा ने चुनाव मैदान में पूरी ताकत झोक दी है.
उनकी दूसरे उम्मीदवार भगवान सिंह ने सीधी टक्कर होगी. महेंद्र सिंह ने चुनावी प्रचार तेज कर रखा है.
इसी कड़ी में रविवार को वे घाटशिला और मुसाबनी गुरुद्वारा पहुंचे.
घाटशिला के प्रधान हरभजन सिंह और मुसाबनी के प्रधान अर्जुन सिंह ने टीम के साथ उनकी अगुवाई की और सीजीपीसी चुनाव में अपना समर्थन देने का भरोसा दिया.
महेंद्र सिंह अपने नामदाबस्ती गुरुद्वारा के नौ साल के कार्यकाल में किये गये कार्यों को वोटरों के समक्ष रख रहे हैं और इस बार
सीजीपीसी में बदलाव करने को लेकर समर्थन मांग रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 79 सालों से सीजीपीसी में एक जाति विशेष का कब्जा रहा है.
इस बार माहौल उनके साथ है. उन्होंने कहा कि हम किसी गुट से नहीं है.
अगर मौका मिलता है तो धार्मिक कार्यों के साथ-साथ ग्रंथी, सेवादारों का विशेष ख्याल रखा जायेगा.
गरीबों को सीजीपीसी का हॉल मुफ्त में दिया जायेगा, जैसा कि वह नामदाबस्ती गुरुद्वारा में कर रहे हैं. चुनाव प्रचार में उनके साथ
सीजीपीसी के पूर्व महासचिव जसबीर सिंह पदरी, बलबीर सिंह बबलू, जेम्को के पूर्व प्रधान जगीर सिंह, मानगो के पूर्व प्रधान इंदर सिंह
इंदर, दलजीत सिंह बिल्ला, दीपक गिल, गुरदीप सिंह काके, हरभजन सिंह पप्पू, बलबीर सिंह बबलू, हरदायल सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खू आदि शामिल थे.