जमशेदपुर।
साकची स्थित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के चुनाव को लेकर चल रहे विवाद के बीच मंगलवार को प्रधान पद के तीन उम्मीदवार क्रमशः हरमिंदर सिंह मिंदी, हरविंदर सिंह मंटू और महेंद्र सिंह बोझा ने एकजुट होकर चुनाव संचालन समिति पर पक्षपात का आरोप लगाया है. रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा कमेटी के कार्यालय में विभिन्न गुरुद्वारा के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मिंदी ने कहा सीतरामडेरा, टिनप्लेट और सोनारी की वोटिंग राइट्स लेने का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि इन गुरुद्वारों में बहुत अच्छे से मौजूदा प्रधान अपनी सेवा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्क्रूटनी के बाद चुनाव कमेटी ने जो वोटर लिस्ट फाइनल की थी, उसी के अनुरुप चुनाव जल्द से जल्द संपन्न कराकर चुनाव कमेटी समाज में अच्छा संदेश दे. उन्होंने कहा कि उपरोक्त वोटरलिस्ट में चाईबासा गुरुद्वारा का नाम छूट गया था, चुनाव कमेटी से लिखित तौर पर उसे जोड़ने की अपील की गई है. गत 19 दिसंबर को प्रकाश पर्व के मद्देनजर आहूत बैठक में विभिन्न तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है. इसका उन्होंने विरोध किया है. मिंदी, मंटू व महेंद्र सिंह ने साफ कहा कि अगर तीनों गुरुद्वारा को वोटिंग से वंचित रखा जाता है तो इसका पूरजोर विरोध होगा. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने कहा कि परसुडीह गुरुद्वारा में पिछले चार सालों से गुरुद्वारा संचालित नहीं हो रहा है. वहां से श्री गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश भी गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में स्थांनतरित हो चुका है. ऐसे में परसुडीह गुरुद्वारा कमेटी को चुनाव में वोट नहीं दिया जाना है. इसे लेकर उन्होने सचालन समिति के तीन पदाधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाया और सिखों के एक बड़े नेता पर इशारा किया कि उनके इशारे पर यह धांधली चुनावी प्रक्रिया में की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिन गुरुद्वारा को वोट से वंचित रखने की बात कही जा रही है वह भगवान सिंह के विरोध में है. जबकि तारकंपनी समेत कई गुरुद्वारों में भी विवाद बना हुआ है, लेकिन उन्हें वोटिंग का अधिकार किस आधार पर दिया जा रहा है. प्रेस कांफ्रेस में मंटू, महेंद्र सिंह, टिनप्लेट के प्रधान तरसेम सिंह ने भी अपनी बातें रखीं. कहा गया कि समिति जो भी चिट्ठी जारी कर रही है, उसमें तीन सदस्यों के हस्ताक्षर किये जा रहे हैं, जबकि दो अन्य सदस्यों के भी हस्ताक्षर अनिवार्य है. तभी साफ होगा कि चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष की जा रही है. इस दौरान रिफ्यूजी कॉलोनी के चेयरमैन गुरचरण सिंह, नानक सिंह, छीरा सिंह, अजीत सिंह गंभीर, गुरदीप सिंह, सतबीर सिंह गोल्डू, दीपक गिल, राजू सिंह समेत तीनों उम्मीदवारों के समर्थक मौजूद थे.