जमशेदपुर: सोनारी गुरुद्वारा के चुनाव में प्रधान पद पर तारा सिंह गिल की जीत होने के दो दिन बाद मंगलवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह टीम संग सोनारी पहुंचे. यहां उनके द्वारा नए निर्वाचित प्रधान को शॉल देकर सम्मानित किया. तारा सिंह ने भी सोनारी कमेटी की ओर से भगवान सिंह को सम्मानित किया. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों में बहुत ही अच्छे माहौल में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. भगवान सिंह ने समाज में एका कायम करने के उद्देश्य से तारा सिंह को उनके छोटे भाई और चुनाव में प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार बलबीर सिंह को कमेटी में जगह देने की बात कही गई. इस पर तारा सिंह ने कहा कि वे चाहते हैं सभी मिलकर गुरु घर की सेवा करें. वह आज ही अपने भाई के पास इसकी पहल करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील चैट मामले में राज्यपाल से मिले सरयू राय
सीजीपीसी को हमेशा सोनारी की संगत का मिलेगा सहयोग : तारा
बातचीत के दौरान तारा सिंह ने कहा कि वह अपने भाई को तो कमेटी में शामिल करना चाहते ही हैं, साथ ही विपक्ष की पूरी टीम को केवल गुरदयाल सिंह को छोड़कर रखने के पक्षधार हैं और सभी को उचित सम्मान भी देंगे. इस दौरान सीजीपीसी की ओर से आगामी खालसा फतेह मार्च में शामिल होने के लिए सोनारी कमेटी को आग्रह किया गया, जिसे तारा सिंह ने सहर्ष स्वीकारते हुए अपना और सोनारी की संगत का पूरा सहयोग देने की बात कही. बातचीत के दौरान तारा सिंह ने यह भी कहा कि वह उन्हें सीजीपीसी में शामिल करें या न करें, लेकिन सोनारी कमेटी अपना पूरा सहयोग सीजीपीसी को देगी.
अटकलों को लगा विराम
मालूम हो कि पिछले दिनों में चुनाव के दौरान भगवान सिंह मतगणना स्थल में सुबह के वक्त पहुंचे थे और रिजल्ट आने के बाद नहीं पहुंचे थे, जिसकी चर्चा सिख संगत में होती रही थी, लेकिन आज भगवान सिंह ने सोनारी आकर सभी अटकलों पर विराम लग गया. बता दें कि सोनारी के प्रधान तारा सिंह गिल सीजीपीसी चुनाव में भगवान सिंह के विरोधी गुट में थे. इस दौरान सीजीपीसी के महासचिव सुरजीत सिंह खुशीपुर, अमरजीत सिंह, मुख्य सलाहकार गुरचरण सिंह बिल्ला, चंचल सिंह, सुखदेव सिंह, सोनारी से जीएस गोलन, हरजीत सिंह विरदी, सुखविंदर सिंह आदि शामिल थे.