चाईबासा।आगामी 7 जनवरी को देश के गृह मंत्री अमित शाह चाईबासा दौरे पर आ रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री के इस दौरे को लेकर जहाँ भाजपा उत्साहित है. वहीं कमलदेव गिरी हत्याकांड के बाद सिंहभूम में केन्द्रीय गृह मंत्री के दौरे को राजनीतिक दृष्टिकोण से कई मायने निकाले जा रहे हैं.
गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे दीपक प्रकाश ने कहा है की राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. उन्होंने चक्रधरपुर में हुए कमलदेव हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा की सामाजिक कार्य करने वालों की राज्य में चुन चुन कर हत्या की जा रही है और इसके बाद पीड़ित परिवार को सरकार न्याय भी नहीं दे पा रही है.
लोकतान्त्रिक तरीके से न्याय की गुहार लगाने वालों को हेमंत सरकार की पुलिस बेरहमी से पिटाई कर रही है. यह काफी चिंतनीय विषय है. उन्होंने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस और प्रशासन सत्ताधारी दल के दलाल बनकर काम ना करे और ना ही राजनितिक दृष्टिकोण से काम करे. जिस प्रकार से प्रशासनिक पदाधिकारी और सरकार काम कर रही है उन्हें समय आने पर जनता करारा जवाब देगी.
आज सभी लोग यह कह रहे हैं की कमलदेव की हत्या एक सोची समझी षड्यंत्र के तहत एक राजनीतिक हत्या है. इसलिए इसकी जाँच सीबीआई से होनी चाहिए. उन्होंने कहा की नारको टेस्ट का मौखिक आश्वासन उन्हें नहीं चाहिए, जब तक कमलदेव के हत्यारों का नारको टेस्ट नहीं हो जाता वे चुप बैठने वाले नहीं हैं. कमलदेव को इंसाफ दिलाने तक भाजपा संघर्ष करती रहेगी. उन्होंने कहा की केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की रूप रेखा बन रही है, जिसमें कमलदेव के परिजनों से भी उनकी का समय निर्धारित किया जायेगा.
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चाईबासा दौरे को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश और भाजपा विधायक दल के नेता पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने चाईबासा का दौरा किया. दोनों नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. गृह मंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए घंटों मंथन हुआ और नेताओं को आयोजन को लेकर जिम्मेदारी भी सौंपी गयी है.