चाईबासा : आनंदपुर थाना क्षेत्र से अवैध लकड़ी कारोबार को पोड़ाहाट वन प्रमंडल के आनंदपुर थाना व आनंदपुर वनप्रक्षेत्र के गुल्लू से शुक्रवार को लाखों रुपये का अवैध लकड़ी लदा ट्रक व एक कार जप्ती व संदिग्ध 7 लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की घटना के बाद आनंदपुर थाना में अवैध लकड़ी की कटाई व तस्करी किये जाने का मामला दर्ज किया गया है। हिरासत में लिए गए 7 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अवैध लकड़ी की कटाई एंव तस्करी का मामला दर्ज करते हुए मामले में आरोपी तोरपा थाना क्षेत्र के टाटी निवासी उपेंद्र अहोदर, वैधनाथ महतो, बसिया थाना क्षेत्र के कदमडीह निवासी चिंतामणी अहोदर, लातेहार के सिजो थाना क्षेत्र के मनिका निवासी जितेंद्र कुमार मिश्रा, जुगेश्वर सिंह, धुर्वा थाना क्षेत्र के नागा यादव, एंव तोरपा थाना क्षेत्र के चंदन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अतिनक्सल प्रभावित आनंदपुर थाना क्षेत्र में पीएलएफआई उग्रवादियों के भर्मणशील की सूचना पर शुक्रवार को आनंदपुर पुलिस द्वारा गुल्लु, बाहदा, कडैदा एंव पुटूंगा गांव क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि गुल्लू- बाहदा-साडिबा सड़क से लाखों रुपये की अवैध कीमती लकड़ी से लदा वाहन गुजर रहा है, सूचना पर पुलिस ने गुल्लु चौक पर चौकसी लगाकर अवैध लकड़ी से लदा वाहन को पकड़ा था। थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि अवैध लकड़ी लदा वाहन तस्कर बसिया थाना के चिंतामणी अहोदर का है। तस्कर ने बयान दिया है कि लताकेल का जैनुल मिंया और सिसाई का बबलू अंसारी व लखु के कहने पर अवैध लकड़ी ढोया करता था।