चाईबासा : बड़बिल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी डबल इंजन में से एक इंजन में गुरुवार को दिन के 2.30 बजे आग लग गई। आग इंजन के निचले हिस्से पर लगी थी। इसके बाद पूरी इंजन को ही चपेट में ले लिया था। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।
इंजन में आग लगते ही मची अफरा-तफरी
प्लेटफार्म पर खड़ी इंजन में आग लगते ही पूरे प्लेटफार्म में ही अफरा-तफरी मच गई थी। सबसे पहले रेल अधिकारियों ने सायरन बजाकर वरीय रेल अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। तत्काल दमकल विभाग को फोन किया गया। इसके बाद दमकल पहुंची।
यात्रियों में मच गई थी भगदड़
बड़बिल में ट्रेन इंजन पर आग लगते ही प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्रियों में भगदड़ मच गई थी। इस स्टेशन पर ऐसा पहला दृश्य था जब इंजन में आग लगी हो। दमकल ने जब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया, तब स्टेशन के वरीय रेल अधिकारियोें ने राहत की सांस ली। इधर इंजन में आग लगने की जानकारी मिलते ही रेल डीआरएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं।