चाईबासा : चाईबासा के एसपी अजय लिंडा के नेतृत्व में बंदगांव के बिरदा गांव में छापेमारी करके पुलिस टीम ने प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई का कमांडर 2 लाख का ईनामी अजय पूर्ति समेत कुल 8 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके पहले मंगलवार को एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि अजय पूर्ति अपने सदस्यों के साथ बिरदा जंगल के पहाड़ी ईलाके में भ्रमण कर रहा है। अजय पर 50 से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसका खुलासा एसपी अजय लिंडा ने प्रेसवार्ता में किया।
ये हुए गिरफ्तार
कमांडर अजय पूर्ति उर्फ मनोज पूर्ति उर्फ बिरसा हस्सा पूर्ति उर्फ बुढ़ा उर्फ रूठा चाईबासा के गुदड़ी गांव के गुदीदिरी का रहने वाला है। इसके अलावा सहयोगियों में बंदगांव के ओमन का रहने वाला अकिला सांडी उर्फ डिबोडी, टेबो के ओलमोकोद का रहने वाला डुपन उर्फ तोपान कंडुलना, बंदगांव के कीता गांव का रहने वाला हेरमन सांडी पूर्ति उर्फ सुखराम सांडी पूर्ति, बंदगांव के सिरजन टोला का रहने वाला दोसरो मुंडा, पौलुस सांडी पूर्ति, बंदगांव के कोंतारी गांव का रहने वाला गालू सांडी पूर्ति और बंदगांव के सिंदूरीबेड़ा का रहने वाला प्रभू सिरूम शामिल है।
ये हुआ बरामद
2 पीस देशी कट्टा, 8 पीस जिंदा गोली, वायरलेस सेट, 5 पीस मोबाइल फोन, 6 पीस सीम कार्ड, पीट्ठू बैग व हैंड बैग 5 पीस, दो बाइक के अलावा लेवा मांगने का पर्चा भी बरामद किया है।
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में एसपी अजय लिंडा के अलावा एएसपी नाथूसिंह मीना, सीआरपीएफ 60 बटालियन के टूआईसी विकार्स ंसह, सीआरपीएफ 60 बटालियन का सहायक समादेष्टा देशराज आदि शामिल थे।