चाईबासा : एसेम्बली ऑफ़ ह्युमन राइट्स एंड जस्टिस की कोल्हान अध्यक्ष बिमला प्रसाद ने कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए तीन जम्बो मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल को मुहैया कराया है। बिमला प्रसाद का लक्ष्य है कि अस्पताल को दस जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जा सके। ताकि ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी मरीज के जीवन के साथ अनहोनी ना हो। बिमला प्रसाद के इस कार्य की चक्रधरपुर के एसडीओ अभिजित सिन्हा ने भी सराहना की है। एसडीओ के द्वारा बिमला प्रसाद औरएसेम्बली ऑफ़ ह्युमन राइट्स एंड जस्टिस को साधुवाद दिया गया है। बिमला प्रसाद ने कहा की कई जगहों पर ऑक्सीजन सिलेंडर बेकार पड़े हैं। उन्हें रिफिल कर मरीजों तक पहुँचाया जाना बेहद आवशयक है। दिनों दिन ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे समय में ऑक्सीजन सिलेंडर का सही उपयोग हो सके इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा। कोरोना महामारी तेजी से फ़ैल रही है। अदृश्य यह वायरस रूपी दूश्मन लोगों को तेजी से बीमार बनाकर उन्हें मौत के काल के गाल में समा रहा है। इससे लड़ने के लिए सभी को एकजुटता दिखानी होगी। सभी को अपने-अपने तरीके से मदद कर एक-दूसरे की जान बचानी होगी। तब ही हम इस वायरस पर विजय पा सकते हैं। अपने क्षेत्र के साथ साथ पूरी देश को कोरना मुक्त बना सकते हैं। इस समय देश को साहस और एकजुटता की जरुरत है।