चाईबासा : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद स्व. लक्ष्मण गिलुआ को भाजपाइयों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें याद किया। चक्रधरपुर के दिलीप साव स्मृति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में चक्रधरपुर के तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए और अपने दिवंगत नेता को याद किया। कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मण गिलुआ के तस्वीर पर फुल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। इस श्रद्धांजलि सभा में कोविड नियमों का पालन किया गया।
गिरिराज सेना ने भी किया याद
इधर गिरिराज सेना के द्वारा भी भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद स्व. लक्ष्मण गिलुआ की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। मौके पर मौजूद कमल देव गिरी ने कहा की स्व. लक्ष्मण गिलुआ हिंदुत्व विचारधारा के रक्षक थे। उन्होंने कहा था, मैं चुनाव हारना पसंद करूँगा लेकिन हिंदुत्व के विरोधियों के आगे झुंकुंगा नहीं। इस विचार से उनके हिन्दुओं के प्रति प्रेम का भाव समझा जा सकता है। ऐसे नेता का असामयिक इस तरह से चला जाना हिन्दू समाज के लिए बड़ा नुकसान है। कार्यक्रम के दौरान गिरिराज सेना के तमाम पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।