Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिला में दो दिवसीय दौरे के क्रम में पूर्व सीएम सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को चक्रधरपुर में कार्यकर्ता सम्मलेन में भाग लिया। चक्रधरपुर के रेलवे इंस्टीट्यूट में आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मलेन में चक्रधरपुर और मनोहरपुर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित अच्छे लोगों को चुनाव लड़ाने और उन्हें चुनाव जिताने का मूल मन्त्र दिया। इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, अशोक षडंगी सहित पार्टी के अन्य नेता और चक्रधरपुर और मनोहरपुर के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। सभी कार्यकर्ताओं से बाबूलाल मरांडी मुखातिब हुए और पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर जानकारी ली। साथ ही साथ उन्होंने सभी को चुनाव जीत का मूलमंत्र भी दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़कुंवर गागराई ने कहा की हेमंत सोरेन ने सरकार बनते ही 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय निति लागु करने की बात कही थी लेकिन आज अपने ही वायदे से पलट गयी। ऐसी सरकार को आज पंचायत चुनाव में जवाब देना है। वहीँ वरिष्ठ नेता अशोक षडंगी ने कहा की पंचायत चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, संकल्प के साथ इस चुनाव में जीत का प्रयास करें।
हेमंत सरकार राज्य को लूटने में लगी
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को निशाने पर लिया और कहा की सीएम हेमंत सोरेन और उनकी सरकार राज्य को लूटने में लगी हुई है। खुद सीएम और उनके रिश्तेदार सगे सम्बन्धी खनन पट्टा लिए हुए हैं। ऐसी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। गाँव में भी विकास भी पूरी तरह से थम गया है। लोगों को उनका हक़ और अधिकार गाँव में नहीं मिल रहा है। इसलिए जरुरत है की पंचायत चुनाव में गाँव की अच्छी सरकार बने अच्छे लोग चुनाव जीतकर आयें इसका पूरा पुरजोर प्रयास भाजपा को करना है। भाजपा पश्चिम सिंहभूम में विधानसभा लोकसभा चुनाव हार चुकी है। अब मौका है की गाँव की सरकार में हम अपना दबदबा बनायें। बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा की भाजपा ने दो बार स्थानीय निति बनायीं लेकिन हेमंत सरकार ने उससे मानने से इनकार कर दिया। अब खुद भी स्थानीय निति नहीं बना पा रहे हैं. भाजपा तो उन्हें रोक भी नहीं रही है लेकिन सरकार स्थानीय निति बनाने में पिछड़ रही है।