चाईबासा : चाईबासा शहरी के साथ-साथ कुछ ग्रामीण ईलाके में भी पीएचइडी विभाग की लापरवाही से जलापूर्ति ठप हो गई है। इस जनसमस्या को जदयू के पूर्व प्रत्याशी बिमल सुंब्रुई उर्फ हिटलर ने गंभीरता से लिया और पूरी वस्तुस्थिति को जानने के लिए पानी टंकी के पास पहुंचे। बिमल सुंब्रुई ने बताया कि सिर्फ गेले सूचा नहीं लगने के कारण के कारण शहरी और कुछ ग्रामीण ईलाके में जलापूर्ति बाधित हो गई है।
अधिकारी थे नदारद
मौके पर जब जदयू की टीम पहुंची, तब वहां पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं थे। सिर्फ की मैन ही कार्यालय के बाहर टहल रहे थे। जदयू टीम वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद इसके लिए सीएम हेमंत सरकार को दोषी ठहराया।
जीरो किमी. पर है पीएचइडी मंत्री मिथिलेश ठाकुर का आवास
जदयू के बिमल सुंब्रुई उर्फ हिटलर ने कहा कि जीरो किलोमीटर पर ही पीएचइडी मंत्री मिथिलेश ठाकुर का आवास आमला टोला में है। अनुंंडल कार्यालय भी बगल में ही है। ऐसी व्यवस्था 7-8 माह से उत्पन्न हो रही है। पूर्व में इसकी शिकायत कार्यपालक अभियंता से लेकर ठेकेदार से भी की गई थी। विभाग की ओर से जब मंत्री के आवासीय क्षेत्र में ही जलापूर्ति सुचारू नहीं किया गया है तब बाकी क्षेत्रों को कौन देखेगा। हिटलर ने कहा कि पीएचइडी विभाग में अराजकता का माहौल है। गर्मी में आम लोगों को भारी परेशानी होगी। इसके लिए सीएम हेमंत सोरेन जिम्मेवार हैं।
जदयू टीम में ये थे शामिल
जदयू की टीम में मुख्य रूप से बिष्टू नंदी, मृत्युंजय ठाकुर, विनोद सवैया, संजय गुप्ता, विजय गुप्ता, मनोज मुखी, मो. सलाम नवाब, सतीश चंद्रवंशी, शशि किरण सुंडी, किशोर सोलंकी, राहूल सिंह आदि शामिल थे।