चाईबासा : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम सिंहभूम में मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के डीसी-एसपी गुरुवार को खुद सड़क पर उतरे। जिले के डीसी अरवा राजकमल और एसपी अजय लिंडा ने शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों से मास्क लगाने की अपील की और इससे जुड़ी जागरूकता सम्बन्धी पर्चा बांटा। दोनों अधिकारीयों ने बताया की देश में फिर से कई ईलाकों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे समय में सतर्क होने की जरुरत है। थोड़ी सी भी लापरवाही हमें बड़ी मुसीबत में डाल सकती है। दोनों अधिकारीयों ने लोगों से मास्क स्तेमाल करने की अपील की। वहीँ यह भी कहा गया की लोगों ने इस पर अमल करना शुरू नहीं किया तो कार्रवाई भी की जाएगी। कोरोना से बचाव के सारे नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्त्तव्य है। कोरोना से जंग जितने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।