चाईबासा।
पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस के द्वारा चाईबासा पुलिस केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया.
खास बात यह है की जिला के पुलिस कप्तान अधीक्षक आशुतोष शेखर ने खुद सबसे पहले रक्तदान का इस शिविर का उद्घाटन किया और लोगों को स्वेच्छा से लोगों की जान बचाने का सन्देश देते हुए रक्तदान करने की अपील की और लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया.
एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि रक्तदान करना समाज के लिए अच्छा संदेश है. हर लोगों को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके. उन्होंने सभी से इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की. कहा कि सुरक्षित रक्तदान से लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होती, हर व्यक्ति तीन महीने के अंतराल में रक्तदान कर सकता है. इसके जरिये लोगों की जान बचाई जा सकती है. पुलिस द्वारा रक्तदान किये जाने से लोगों में इसका सकारात्मक सन्देश गया है, सभी ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है.