चाईबासा : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत ग्राम नरसंडा के रहने वाले 60 वर्षीय सेलाई सुंडी की हत्या उनके बेटे संजय सुंडी और बहु मनीषा सुंडी ने मंगलवार की रात लाठी से हमला करके कर दी। घटना के बाद बड़े बेटे जोगना सुंडी के लिखित आवेदन पर मुफ्फसिल थाने में मामला दर्ज किया गया है। घटना के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है । घटना के कारणों की जांच पुलिस कर रही है।