चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल इन दिनों डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित है। डेंगू के बढ़ते मरीज के मद्देनजर चक्रधरपुर रेल मंडल ने मच्छरों से होने वाली रोगों के रोकथाम को लेकर विभिन्न क्षेत्रों की जांच व निरीक्षण शुरू किया है। रेलवे क्षेत्र की साफ़ सफाई को लेकर रेलवे की टीम रेल क्षेत्रों का दौरा कर रही है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स का औचक निरीक्षण किया। इस निरिक्षण में टीम को कई खामियां और दुकान के सामने गंदगी व बदबूदार माहौल देखने को मिली। टीम ने यह सब देखकर काफी नाराजगी जताई और दुकानदारों को साफ़ सफाई रखने के लिए डांट-फटकार भी लगाई. टीम के द्वारा यहाँ होटल से लेकर पान की दूकान तक की जांच की गयी। जांच के क्रम
में सफाई के मानकों व दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने पर दुकानदारों को चेतवनी दी गयी। अगली बार गंदगी पायी गई या ग्राहक की सेहत से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया तो दुकान को सील भी किया जा सकता है। टीम में मौजूद रेलवे के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विशाल सिंह ने कहा की चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा, राउरकेला व टाटानगर में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना होकर इस बीमारी की रोकथाम को लेकर रेलवे क्षेत्रों का दौरा कर साफ़ सफाई व जल जमाव की स्थिति को दूर करने में जुटी हुई है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि कैसे रोगों से बचा जा सकता है।