चाईबासा : देश भर में चल रहे हड़ताल के मद्देनजर चक्रधरपुर एलआईसी कार्यालय में भी भारतीय जीवन बिमा निगम के कर्मचारी गुरूवार को हड़ताल पर रहे। हड़ताल के कारण चक्रधरपुर के एलआईसी कार्यालय में ताला लगा दिया गया था। वहीँ कार्यालय के मुख्य द्वार के आगे धरने पर बैठकर एलआईसी कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ नारे लगाए। एलआईसी के कर्मचारी विनिवेश की नीति का विरोध कर रहे हैं। इस साल बजट के दौरान केंद्र सरकार ने एलआईसी का आईपीओ लाने की घोषणा की थी। इसके अलावा, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स में हिस्सेदारी बेचकर 1.75 लाख करोड़ रुपए जुटाने का विनिवेश लक्ष्य रखा था। इसके लिए सरकार ने दो बैंकों और एक सार्वजनिक क्षेत्र की इन्श्योरेंस कंपनी के प्राइवेटाइजेशन का ऐलान भी किया था। इस समय एलआईसी की वैल्यू करीब 12 लाख करोड़ रुपए के करीब है। इसमें से सरकार 10 फीसदी हिस्सा बेचने का योजना बना रही है। सरकार विनिवेश के जरिए करीब 1.2 लाख करोड़ रुपए जुटाएगी। एलआईसी के कर्मचारी इसी का विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा, कर्मचारी 74 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का भी विरोध कर रहे हैं। मालूम रहे की कि सरकारी जीवन बीमा कंपनी लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना साल 1956 में हुई थी। इस वक्त इस कंपनी में 114,000 कर्मचारी काम करते हैं। एलआईसी के करीब 29 करोड़ से ज्यादा पॉलिसीधारक हैं।