चाईबासा : चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने अपनी जनता को कोरोनाकाल में मदद पहुंचाने के लिए एक बड़ी योजना की घोषणा की है। कोरोना काल में सामाजिक कार्यक्रम में लोगों की मदद के लिए विधायक सुखराम उराँव दिशोम गुरुजी आशीर्वाद योजना लांच करने जा रहे हैं। पूर्व सीएम सह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के नाम से लांच की जा रही यह योजना विधायक सुखराम उराँव का शुद्ध रूप से व्यक्तिगत योजना है। इसमें सरकार का किसी प्रकार का कोई दखल नहीं है बल्कि विधायक सुखराम उराँव की अपनी सोच है अपनी जनता को कोरोना काल में आर्थिक बोझ से उबारने की ओर उन्हें सामाजिक कार्यक्रम में मदद पहुँचाने की।दिशोम गुरु आशीर्वाद योजना के तहत सामूहिक, सामाजिक, धार्मिक, खेलकूद, शादी समारोह, हरिकीर्तन, भजन, जागेन, श्राद्धकर्म आदि कार्यक्रमों में जनता को आर्थिक भार से उबारने के उद्देश्य से लाया जा रहा है। इस योजना के तहत विधायक सुखराम उराँव के द्वारा ऐसे कार्यक्रमों में लगने वाले, टेंट, साउंड सिस्टम, लाइट, केटरिंग, जेनेरेटर, कुर्सी, स्टेज, किचन सेट आदि सामग्रियों की आपूर्ति आयोजक को की जाएगी। योजना के तहत सारी व्यवस्था देने के साथ साथ अतिथियों को खाना खिलाने से लेकर पत्ता उठाने व बर्तन धोने तक का काम योजना के तहत किया जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम के आयोजनकर्ता को “दिशोम गुरु आशीर्वाद” योजना के समिति को समारोह के आयोजन के पहले एक आवेदन लिखकर देना होगा। आवेदन के अनुरूप समिति आयोजनकर्ता की मदद के लिए सामग्री मुहैया कराएगी। इसके एवज में आयोजक से सिर्फ नाम मात्र का ट्रांसपोर्टिंग चार्ज, लेबर चार्ज और डीजल का खर्च वसूला जाएगा। बाकि सभी चीजें आयोजनकर्ता को मुफ्त में उपलब्ध करायी जाएगी। विधायक सुखराम उराँव ने बताया की उनके द्वारा इस संसाधनों को बड़ी संख्या में संग्रह किया जा रहा है और कुछ संसाधन का निर्माण घर पर ही किया जा रहा है। एक दिन में चार कार्यक्रम संपन्न कराने की ताकत इस योजना में है। इस योजना का शुभारम्भ 15 जनवरी 2022 से किया जायेगा। विधायक सुखराम उराँव ने बताया कि दिशोम गुरु आशीर्वाद योजना के सुगम संचालन के लिए एक कमिटी का भी गठन किया जाएगा। इस कमिटी के नेतृत्व की जिम्मेदारी विधायक सुखराम उराँव के बड़े बेटे सन्नी उराँव संभालेंगे। विधायक ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान में खड़े उन गरीब बेसहारा लोगों को आर्थिक बोझ से बचाना है जो गरीबी के कारण घर में खुशियाँ नहीं मना सकते सामाजिक रीती रिवाज को पूरा नहीं कर पाते।पूर्व सीएम सह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का आशीर्वाद हर घर पहुंचे। उनके आशीर्वाद से एक गरीब बेटी की डोली धूम-धाम से उठे तो एक गरीब भी अपने दिवंगत परिजन का सम्मान के साथ उसका श्राद्ध कर्म करे।