चाईबासा : चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव सीएम हेमंत सोरेन से मिले, ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से कराया अवगत
चाईबासा : सिंहभूम चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। समस्याओं को जानने के बाद सीएम ने कहा कि सभी समस्याओं का प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को भेजेंगे।
ये हैं समस्याएं
चक्रधरपुर शहर में अंडरपास बनाने, अनुमंडल अस्पताल परिसर में 100 बेड का हॉस्पिटल बनाने एवं दो अतिरिक्त भवन बनाने , शहर क्षेत्र का गंदा पानी बहाव को रोकने के लिए ड्रेनिज सिस्टम योजनाबद्ध तरीक़े से बनाने, विधानसभा क्षेत्र में तोड़े गए स्कूल भवन बनाने, चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अनिवार्य रूप से पत्थरों का निर्माण से संबंधित उसकी सूची दिया गया। जनहित के लिए विकास में तेज़ी लाने पर और भी बहुत सारे मुद्दे पर बातचीत हुई। यह सारी समस्या जिला प्रशासन के संज्ञान में देने के बाद ही मुख्यमंत्री के पास लाया गया है।