चाईबासा : चक्रधरपुर नगर परिषद् के द्वारा सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया । चक्रधरपुर एनएच 75 सड़क मार्ग के किनारे नाली पर अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध दूकान और गुमटियों को जेसीबी लगाकर हटाया गया । इस दौरान मौके पर नगर परिषद् के सिटी मैनेजर अभिषेक कुमार और चक्रधरपुर के सीओ मौजूद थे । मालूम रहे की चक्रधरपुर नगर परिषद् के द्वारा शुक्रवार को तमाम अवैध रूप से बसाए गए दूकान व गुमटियों पर नोटिस चस्पा कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गयी थी । सभी दुकानदारों को तीन दिन का समय दिया गया था । अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से दुकानदारों व गुमटी संचालकों में हडकंप मचा हुआ है । एनएच 75 सड़क मार्ग के दोनों तरफ अवैध रूप से बसाए गए दूकान व गुमटी को हटाकर नगर परिषद् अपनी अतिक्रमित भूमि को खाली करवाना चाहती है । नगर परिषद् का कहना है की नालियों के ऊपर दूकान बना दिए जाने से नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है । जिससे शहर की गंदगी व गन्दा पानी निकल नहीं पा रहा है । साफ़ सफाई के दृष्टिकोण से अवैध रूप से नालियों में बसाए गए दुकानों को हटाया जाना बहुत जरुरी है । लगातार दुकान की संख्या अविध रूप से बढ़ रही है और इसकी शिकायत नगर परिषद् को मिल रही है ।