चाईबासा : सूर्या एएनएम स्कूल में सोमवार को प्रथम बैच की छात्राओं को विदाई एवं तृतीय बैच की छात्राओं की कैपिंग समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पश्चिम सिंहभूम के सिविल सर्जन डा.ओम प्रकाश गुप्ता, सहित सरकारी अस्पताल में काम करने वाली नर्स व संस्था के निदेशक डॉ गौरी शंकर महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के निदेशक डॉ गौरीशंकर महतो, सलाहकार हुलासी पूर्ति और अनुमंडल अस्पताल की नर्स कुमारी इन्द्रा के द्वारा सेवा की प्रतिमूर्ति मानी जाने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगल की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व फूल माला चढ़ाकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान तृतीय बैच
की छात्राओं का विधिवत कैपिंग किया गया और प्रथम वर्ष की छात्राओं को सेवा में तत्पर रहने के लिए शपथ दिलाई गयी। कैपिंग और शपथ के दौरान नर्सिंग की छात्राओं में आत्मविश्वास के साथ गर्व की अनुभूति साफ़ झलक रही थी। इस दौरान संस्था की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया।समारोह को संबोधित करते हुए अनुमंडल अस्पताल की मुख्य नर्स ने कहा की आज भी नर्सों को बहुत हीन भावना से देखा जाता है, लेकिन इसके बावजूद नर्स किसी की भी सेवा करने से पीछे नहीं हटती। कोरोना काल में नर्सों ने दिखा दिया की फ्रंट लाइन वर्कर बनकर किस तरह नर्सों ने लोगों को मौत के मुंह में जाने से बचाया। और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने नर्स की पढाई करने वाली छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था की सलाहकार हुलासी पूर्ति ने कहा की नर्स ट्रेनिंग के लिए चक्रधरपुर में यह स्कुल एक वरदान है। बेटियों को पढ़ाने के साथ साथ मानवीय मूल्यों की शिक्षा देकर उन्हें सेवा कार्य के गुर सिखाये जा रहे हैं।