चाईबासा।
चक्रधरपुर के धातकीडीह में धूमधाम के साथ टुसू पर्व और मकर मिलन समारोह संपन्न हुआ. नव युवक संघ धातकीडीह ने यहाँ पिछले 70 सालों से मकर मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं और एक दुसरे को मकर व टुसू पर्व की बधाई देकर खुशियाँ मनाते हैं. इस दौरान लोगों में गजब की ख़ुशी देखने को मिलती है.
धातकीडीह में इस दौरान मेले का भी आयोजन किया गया. जहाँ ग्रामीण बच्चों ने विभिन्न झूलों का आनंद लिया. धातकीडीह का पूरा क्षेत्र मकर और टुसू गीतों से गुंजायमान रहा. वहीं महिलाओं ने भी मकर और टुसू के गीत गाकर माहौल में जोश पैदा किया. आयोजकों द्वारा बताया गया की 14 जनवरी से लेकर फरवरी माह तक पुरे क्षेत्र में मकर और टुसू पर्व की धूम रहती है. इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है और विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाता है.
इस पर्व त्यौहार के माहौल में उनकी कोशिश रहती है की लोगों में आपसी भाईचारा बढे लोग पर्व त्यौहार की खुशियाँ मिल जुलकर मनाएं इसी को लेकर धातकीडीह में बीते 70 सालों से मकर मिलन और टुसू पर्व का आयोजन किया जा रहा है. इस पर्व त्यौहार में सभी के सहयोग से इसका आयोजन होता है. खास बात यह भी है की इस मकर मिलन समारोह के आयोजन में मुस्लिम युवक भी बढचढ कर हिस्सा लेते हैं और इसके आयोजन में समाज का पूरा सहयोग करते हैं.