Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम की गोईलकेरा पुलिस ने एक युवक की अपहरण के बाद की गई हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। मामला दर्ज होने के लगभग 40 दिनों बाद पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है। पुलिस कार्रवाई करते हुए युवक के शव भी बरामद कर लिया और हत्या आरोपी दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। बता दें कि चक्रधरपुर के हिजिया ग्राम निवासी एक युवक की गोइलकेरा के सायतबा साप्ताहिक बाज़ार से अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। अपहरणकर्ताओं ने शव को जंगल में फेंक दिया था। करीब 40 दिन बाद पुलिस ने शव को जंगल से बरामद कर लिया है। वहीं मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मृतक 24 वर्षीय विजय जारिका को चोरी के इल्जाम में पकड़ा गया था।
बाजार से हुआ था लापता
मामला बीते 4 अगस्त का है, विजय जारिका अपनी बाइक से गोईलकेरा सायतबा बाज़ार आया था। पुलिस ने बताया कि युवक की गुमशुदगी के एक महीने बाद विजय के छोटे भाई काला जारिका ने गोइलकेरा थाने में भाई के अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को पता चला कि विजय जारिका 4 अगस्त को सायतबा बाज़ार आया था। जहां कुछ लोगों ने उसे चोरी के आरोप में पकड़ने के बाद रस्सी से बांधकर पिटाई की और जंगल की ओर ले गए। जहां लाठी डंडे से पीटकर और गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को जंगल में ही फेंक दिया।
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार हत्या के आरोप में सायतबा के सिंगराय कायम और दांसर सुंडी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने विजय पर बाइक चोरी का आरोप लगाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की थी। चोरी का आरोप लगाकर विजय की हत्या करने में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वहीं हत्या में शामिल कुछ अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।