चाईबासा : नेशनल हाईवे 75-ई पर चाईबासा से हाट गम्हरिया के बीच चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए चाईबासा के अनुमंडल पदाधिकारी शशींद्र कुमार बड़ाईक ने भारी वाहनों के आवागमन को लेकर नो एंट्री के समय में संशोधन किया है. संशोधित समय निर्माण कार्य पूरा होने तक लागू रहेगा. वहीं, प्रशासन ने नो एंट्री का सख्ती से पालन कराने के लिए चार स्टैटिक और दो गश्ती पुलिस दल की व्यवस्था भी की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सड़क किनारे खड़े साइकिल सवार को टेंपो ने कुचला
20 घंटे रहेगी नो-एंट्री
हाट गम्हरिया में नो एंट्री का समय सुबह 4 बजे से लेकर रात 8 बजे तक लागू रहेगा. इसी तरह चाईबासा हाता मार्ग में बाईपास पर सुबह 5 बजे से लेकर रात 8 बजे तक और सरायकेला मोड में भी यही समय निर्धारित किया गया है. कुजू पुल से चाईबासा बाईपास तक गाड़ियों की पार्किंग करने पर जुर्माना वसूला जाएगा. नो एंट्री का पालन नहीं करने वाले वाहनों पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Chandil : वनराज स्टील में इलेक्ट्रिशियन की मौत के बाद कंपनी गेट किया जाम