चाईबासा : क्रिसमस का त्यौहार आने को है और हर तरफ अभी से क्रिसमस की खुमारी देखने को मिलने लगी है। पश्चिमी सिंहभूम जिले में भी केक और क्रिसमस के साज सजावट का बाज़ार सजने लगे है।
क्रिसमस से शुरू होने वाला यह मस्ती का दौर अगले एक हफ्ते यानी तक यानी नये साल तक जारी रहेगी। यही वजह है की बाज़ारों में केक के नये-नये वैरायटी और क्रिसमस से जुड़े साज सजावट के सामान अभी से ग्राहकों को लुभाने लगे हैं।
चक्रधरपुर के विभिन्न बेकरी में भी इस बार क्रिसमस को लेकर खास तैयारी की गयी है। सबसे खास बात यह है की इस बार वेजिटेरियन केक की सबसे ज्यादा डिमांड है। आकर्षक अलग-अलग रूप में सजाये गए केक सभी को भा रहे हैं। नये साल के लिए भी केक के ऑर्डर ने रफ़्तार पकड़ ली है। चक्रधरपुर के एक बेकरी दुकान पूजा बेकरी में सेल्फी पॉइंट बनाया गया है जहां संता क्लोज भी है और बर्फ़बारी होती क्रिसमस ट्री भी है। ऐसे नज़रों के बीच खुद को क्रिसमस लुक में ढलने के लिए दीवाने युवा खूब सेल्फी ले रहे हैं।वहीँ एक चोकलेट से भरी साईकिल भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है जो इस क्रिसमस लोगों की जिंदगी में मिठास भरकर रफ़्तार जिंदगी की बढ़ाने वाली है। पूजा बेकरी के शीतल गुप्ता ने बताया की क्रिसमस के दस दिन पहले से ही केक की अलग अलग वेरायटी बनाने का काम शुरू हो चूका है। ग्राहकों की मांग पर वे बेहतर क्वालिटी और स्वादिष्ट केक बनाकर देने का प्रयास करते हैं।