चाईबासा : कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर इन दिनों कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों के दौरे पर हैं. दौरे के क्रम में वे चाईबासा पहुंचे. चाईबासा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला किया. राजेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के नहीं रहने से भाजपा की स्थिति कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों में काफी दयनीय है. एक विधायक तक नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष उम्मीदवार की तलाश में घूम रहे हैं. उनको पांच दिन का दौरा करने की बजाय यहीं रह जाना चाहिए. राजेश ठाकुर ने कर्नाटक चुनाव पर कहा कि कल का परिणाम बहुत कुछ बताएगा.
इसे भी पढ़ें :
संगठन को मजबूत करने का प्रयास जारी
कांग्रेस पार्टी पश्चिमी सिंहभूम में संगठन को लगातार मजबूत करने की कोशिश कर रही है, ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से इतिहास को दोहराया जा सके. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जब से उन्हें जिम्मेदारी मिली है तब से लेकर अब तक वह छह बार चाईबासा के दौरे पर आ चुके हैं. चुनाव आने के समय अचानक क्षेत्र में निकलने की बजाए वह लगातार संगठन पर काम कर रहे हैं.
गठबंधन का मतलब ही समझौता है : प्रदेश अध्यक्ष
2024 के लोकसभा चुनाव में सिंहभूम लोकसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा का उम्मीदवार और जमशेदपुर से कांग्रेस का उम्मीदवार मैदान में उतरे. इस बात की चर्चा अक्सर होती रहती है. इस सवाल के जवाब में राजेश ठाकुर ने कहा कि गठबंधन का मतलब समझौता होता है. समझौता में एक दूसरे का ख्याल रखना होता है. दोनों पार्टियों के आलाकमान तय करेंगे कि कौन कहां से लड़ेगा. रही बात सिंहभूम सीट की तो यहां पहले से हमारी सांसद हैं, इसलिए इस सीट को लेकर कोई आशंका की बात नहीं है.
इसे भी पढ़ें :