चाईबासा : ईडी का दुरुपयोग कर मंगलवार को कांग्रेस के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी सहित सांसदों को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ झारखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार जिला महिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष नितिमा बारी बोदरा के नेतृत्व में शहिद पार्क चौक में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका और केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष नितिमा बारी बोदरा ने कहा कि केंद्र सरकार जबरन कांग्रेस के सर्वमान्य नेताओं को डराने और धमकाने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है। इसे कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे और इसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। जहां ईडी और सीबीआई की जरूरत है वहां तो केन्द्र सरकार कुछ नहीं कर रही है। कांग्रेस के सर्वमान्य नेताओं के ऊपर इन एजेंसियों का दुरुपयोग कर तमाम दबाव डाले जा रहे है।
पुतला फूंकने वालों में ललिता पुरती , संगीता गोप , सुनिता सिंकु , सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , विश्वनाथ तामसोय , अधिवक्ता गणेश कोड़ा ,
प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा , नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार , ओबीसी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष रंजीत यादव , संतोष सिन्हा , रूप सिंह बारी , रवि कच्छप , हरीश चंद्र बोदरा , लियोनार्ड बोदरा , फूलमती पुरती , सनिता सिंकु , लक्मी बोदरा , जोबना पुरती , रजनीश बिरुवा , सुशील कुमार दास आदि शामिल थे ।