चाईबासा : तेजी से फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उराँव ने जनता की सेवा करना नहीं छोड़ा है। लगातार वे इस दिशा में काम कर रहे हैं की लोग कैसे संक्रमण से बचें और उन्हें ईलाज, दवा के साथ साथ राशन पानी भी कैसे उपलब्ध हो सके। सोमवार को भी विधायक सुखराम उराँव ने जवाहरलाल नेहरु कॉलेज के पूर्व प्राचार्य नागेश्वर प्रधान के घर जाकर दवा और खाने पीने की चीजें उपलब्ध कराई। इस दौरान उन्होंने कोविड नियमों का पालन किया और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा। बता दें की पूर्व प्राचार्य और उनका पूरा परिवार कोरोना पोजिटिव हैं, होम आइसोलेट इस परिवार को दवा राशन
पानी लाकर देने वाला कोई नहीं था। यहाँ तक की पड़ोसियों ने भी इनकी तरफ देखना तक बंद कर दिया था। जब इसकी जानकारी विधायक सुखराम उराँव को हुई तो वे इनकी मदद को पहुँच गए। विधायक सुखराम उराँव ने आम जनता से अपील की है की लोग अपने आस पड़ोस के कोरोना पोजिटिव पीड़ित मरीज व परिवार को दवा राशन पानी उपलब्ध कराने में उनकी मदद करें। कोरोना से संक्रमित ईलाजरत मरीजों व उनके परिवार के सदस्यों को बाहर निकलने के लिए मजबूर ना करें। संक्रमित लोग बाहर निकलते हैं तो शहर व गाँव में संक्रमण को फैलने से कोई नहीं बचा पायेगा। यह समय कोरना संक्रमितों को दुत्कारने का नहीं है। उन्हें सहयोग की जरुरत है। लोग इंसानियत भूल कोरोना
संक्रमितों से दुर्व्यवहार करेंगे तो कोरोना से पहले मानसिक तनाव से लोगों की जान चली जाएगी। इसलिए कोरोना से जंग लड़ना है और इस पर विजय प्राप्त करना है तो एकजुटता का परिचय देना होगा। कोरोना संक्रमितों को दवा, राशन, पानी उपलब्ध कराकर उन्हें घर से बाहर निकलने से रोकना होगा। विधायक सुखराम उराँव ने कोरोना संक्रमित मरीज व उनके परिजनों से भी अपील की है की वे घर से बाहर ना निकलें, उन्हें जो भी दिक्कतें है दवा और राशन, पानी की तो वे उपलब्ध कराएँगे, लेकिन उन्हें घर पर आइसोलेशन में रहना होगा। विधायक सुखराम उराँव विधायक निधि से चार और एम्बुलेंस जनता को सुपुर्द करने वाले हैं। इसको लेकर भी प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। बता दें की पहले भी विधायक के द्वारा चार एम्बुलेंस जनता को सुपुर्द किया जा चूका है। अब कोरोना संकट काल में लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रही है।